पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोनश्रीमान अविनाश शर्मा (आई.पी.एस.)
शिवपुरी पुलिस के आधिकारिक वेबपेज के उद्घाटन पर मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं, मैं उम्मीद करता हूं कि निकट भविष्य में इसके माध्यम से जनता-पुलिस के बीच संवाद बढ़ेगा और यह आमजन की निगाह में पुलिस की छवि को बेहतर करने में कारगर होगा।
मैं शिवपुरी पुलिस को इस वेबपेज के शुभारम्भ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ । आशा है कि यह वेवसाइट जन-हित के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक होगी और जनता की अपेक्षाओं को पूर्ण करेगी । जयहिन्द
-डीआईजी महोदय
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्रीमान राजेश सिंह (आई.पी.एस.)
मैं शिवपुरी पुलिस वेबपेज पर सभी नागरिकों का स्वागत करता हूं तथा उम्मीद करता हूं कि जनता पुलिस संपर्क का यह कदम आप सभी को पुलिस की सुविधाएं एवं जानकारियां त्वरित एवं सुगमता से प्रदाय करने में सफल होगा।